बंधीं की भरमार होने के बाद भी पानी के अभाव में नहीं होती हैं किसानों के खेतों की सिंचाई
किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की खेती को चौपट कर किसानों को मजबूर कर रहीं हैं और कारपोरेट घराने को खेतों को सौंपने की साजिश की जा रही है।

किसान महा पंचायत में उठी मांग
भोका काटकर पानी भोका बंधी में गिराने की मांग
चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत शिकारगंज के चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में रविवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की समस्याओं की बावत लोगों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत सिचाई नीति का परिणाम हैं कि बंधीं की भरमार होने के बाद भी चोविसहा, शिकारगंज के किसानों की खेतों में पानी के अभाव में फसलों की सिचाई नहीं होती हैं।अगर अतरसुघवा में भोका कट कर पानी भोकाबंधी में गिरा दिया जाए तो यहाँ के किसानों की खेती करने के लिए प्रयाप्त पानी मिल जाए,लेकिन इस सवाल पर सरकार व सिचाई विभाग कोई पहल ने ले रहा हैं। वहीं हर सरकार में जलकूप योजना के तहत टयूबेल लगाने के लिए आता है लेकिन तेजतर्रार व बाहुबली जनप्रतिनिधि इस योजना का लाभ अपने क्षेत्र में ले जाते हैं और यह इलाका इससे बंचित रह जाता हैं।
इसलिए किसान इस योजना को भी इस क्षेत्र में लाने की लड़ाई लड़े। बंधिंओं का मछली का ठेका रद्द होने की मांग उठाते हुए किसान नेताओं ने कहा कि किसानों की खेतों के लिए पानी की जरूरत नहीं होती हैं तब पानी बंधिंओं से वहां दिया जाता हैं क्योंकि मछली ठेकेदार को मछली मारना रहता हैं और जब पानी की जरूरत किसानों की रहती हैं तब पानी निकालने नहीं दिया जाता हैं।
किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की खेती को चौपट कर किसानों को मजबूर कर रहीं हैं और कारपोरेट घराने को खेतों को सौंपने की साजिश की जा रही है। इसी योजना के तहत सरकार ने तीन किसान विरोधी बिल लायी थी जिसकों किसानों ने आंदोलन के बल पर एक हद तक वापस करने पर बाध्य कर दिया।

वक्ताओं ने कहा कि खुद पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान रक्षा मंत्री का गाँव के किसानों का खेत ही नहीं इनके खेत भी पानी के अभाव में परती हैं और धान की फसल नहीं बोयी गयी हैं। कुशही, करवंदिया, बलिया कला, बलिया खुर्द, शिकारगंज, बोदलपुर, मुड़हुआ, पण्डी, जोगिया कला, दायुदपुर, गायघाट, बोदलपुर, अलिपुर भंगड़ा, गणेशपुर, पिपडखडिया, रामपुर, सहित दर्जनों गांव सूखे के चपेट में हैं। भोकाबंधी, गुलालबंधी, मुकरमबंधी, बहेलिया पुर बंधीं, हेमियाबंधी, बिहड़ी बंधी, गणेशपुर बंधीं होने के बाद भी आज किसानों की धान की फसल की रोपाई नहीं हुआ है। कहा कि नेवाजगंज पंम्प कैनाल की क्षमता बढ़ाने से भी किसानों की कुछ हद तक समस्या हल हो सकती है। इस दौरान किसानों ने प्रदेश सरकार से क्षेत्र में तत्काल सूखा राहत योजना को लागू करने और सभी तरह के वसूली पर रोक लगाने का मांग किया।
किसान पंचायत में रामचन्द्र यादव, सरोज यादव, मजदूर किसान मंच के राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय, किसान सभा के लालचंद यादव, किसान महासभा के अनिल पासवान, भारतीय किसान यूनियन के मणीदेव चतुर्वेदी, किसान सरोज यादव, दशरथ यादव, बाढ़ु यादव, शम्भू नाथ यादव, वंशनारायण त्रिपाठी, परवीण कुशवाहा, अवधेश कुमार यादव, रामलाल यादव,बब्वन यादव,अमर बहादुर चौहान, सुनील कुमार, दिनेश यादव, भृगुनाथ विश्वकर्मा, राजेन्द्र यादव, राम लाल यादव अशोक यादव, हिम्मत बहादुर सिहं, परवीण कुमार यादव, रूपेन्द्र चौहान ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता श्याम बिहारी पाल ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*