जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारी ठंड के बाद भी खाद के लिए जुटे रहे किसान, सहकारी समिति खरौझा पर खाद वितरण

जिन्हें 10 बजे के बाद प्रति हेक्टेयर 4 बोरी यूरिया तथा एक नैनो उर्वरक के हिसाब से वितरण किया गया।
 

सुबह ही खाद लेने के लिए समित पर पहुंचे किसान

देर शाम तक यूरिया तथा नैनो यूरिया का किया गया वितरण

अब सोमवार को किसानों को मिलेगी खाद 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सहकारी समिति खरौझा पर बुधवार को किसानों में खाद का वितरण किया गया। खरौझा समिति पर बुधवार तथा सोमवार को खाद का वितरण किए जाने की तिथि निर्धारित की गई है।

Fertilizers on Kharaunjha

बताते चलें कि निर्धारित तिथि बुधवार को भारी ठंड भरे गलन और कोहरा के बीच किसान सुबह ही खाद देने के लिए समिति पर आकर लाइन लगा दिए। जिन्हें 10 बजे के बाद प्रति हेक्टेयर 4 बोरी यूरिया तथा एक नैनो उर्वरक के हिसाब से वितरण किया गया। किसानों की संख्या भारी रहने के कारण शाम 6:30 बजे तक खाद वितरित किया गया। 

Fertilizers on Kharaunjha

  समिति के अध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा ने बताया कि समिति पर आए किसानों में 800 बोरी यूरिया तथा नैनो उर्वरक का वितरण शांतिपूर्ण ढंग से किया गया है। शेष किसानों को सोमवार को पुनः खाद का वितरण किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*