जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया सहकारी समिति पर यूरिया का हुआ वितरण, खरौझा समिति पर कल बांटी जाएगी यूरिया

समिति के अध्यक्ष श्रीकांत मौर्या ने बताया कि उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद के निर्देश पर खरौझा समिति से खाद का वितरण किए जाने हेतु दिन का निर्धारण किया गया है।
 

एक ट्रक पर आयी 300 बोरी खाद का वितरण

किसानों को दी जाएगी नैनो उर्वरक

 बुधवार को खरौझा पर बंटेगी 1300 बोरी खाद 

चंदौली जिला के इलिया सहकारी समिति पर मंगलवार को दूसरे दिन भी यूरिया खाद का वितरण किया गया। एक ट्रक पर आए 300 बोरी खाद किसानों में लाइन लगवाकर क्रमबद्ध ढंग से वितरित किया गया।

 सचिव भोलानाथ ने बताया कि दो दिनों में समिति पर आए कुल 600 बोरी यूरिया खाद किसानों में वितरित किया जा चुका है। शेष बचे किसानों को अगले दिन यूरिया आने पर वितरित किया जाएगा।

  वहीं सहकारी समिति खरौझा पर दो दिनों में कुल 1300 बोरी खाद आ चुकी है। समिति पर खाद आने की सूचना मिलते ही दो दिनों से किसान भारी ठंड के बाद भी सुबह के वक्त ही समिति पर आ जा रहे हैं। बावजूद 2 दिनों से कई घंटों इंतजार के बाद उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। समिति के अध्यक्ष श्रीकांत मौर्या ने बताया कि उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद के निर्देश पर खरौझा समिति से खाद का वितरण किए जाने हेतु दिन का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को खाद का वितरण किया जाएगा।

   इसी क्रम में कल बुधवार को किसानों में खाद का वितरण किया जाएगा। प्रति हेक्टेयर 4 बोरी यूरिया और एक नैनो उर्वरक किसानों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई बुधवार को लाइन में लगकर क्रमबद्ध ढंग से नियमानुसार यूरिया प्राप्त कर सकते हैं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*