जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

करनौल, बड़गांवा के सिवान में लगी आग, सैकड़ों बीघा खेत का ठूठ जला, आधा दर्जन रिहायशी मकान जलकर खाक

चंदौली जिले की चकिया तहसील के करनौल व बड़गांवा गांव के सिवान में लगी आग से सैकड़ों बीघा खेत का ठूठ जल गया।वही आगलगी से सोबंधा नहर के पास वनबासी बस्ती जलकर राख हो गयी
 

आगलगी से सोबंधा नहर के पास वनबासी बस्ती जलकर राख हो गयी

एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने बस्ती में पहुंचकर पीड़तों से मिलकर ढांढस बधाया

चंदौली जिले की चकिया तहसील के करनौल व बड़गांवा गांव के सिवान में लगी आग से सैकड़ों बीघा खेत का ठूठ जल गया।वही आगलगी से सोबंधा नहर के पास वनबासी बस्ती जलकर राख हो गयी।घटना की सूचना पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़तों को ढ़ाढस बंधाया।

Fire Shahabganj Area Joint Magistrait PP Meena

करनौल गांव के सिवान में सोमवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। तेज हवा के साथ आग विकराल होकर सोबंथा नहर की पटरी पर बसे वनबासी बस्ती में पहुंच गयी।बस्ती के लोग जब तक कुछ सझते तक तक रिहायशी मकान धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया जाता तब तक घूरफेकन,शिवरात्री, जितेन्द्र,अनिल,श्यामलाल, पप्पू, कैलाश, ललिता, बुद्धू व शिकारी का मकान जलकर खाक हो गया।जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

वहीं सूचना पाकर एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने बस्ती में पहुंचकर पीड़तों से मिलकर ढांढस बधाया। उन्होंने राजस्व कर्मी को क्षति का आंकलन कर आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार, रूद्र प्रताप, शब्बीर  अहमद, नन्द कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*