जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

काश कभी इन इलाकों में जांच पड़ताल करने चले आते फूड इंस्पेक्टर साहब, 4 बच्चे हुए बीमार

खाना तैयार होने के बाद अपने तीनों बच्चों को खिला दिया। खाना खाने के बाद कुछ देर बाद ही उसके तीनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। घटना से हड़कंप मच गया।
 

एक ही परिवार के चार बीमार

निजी चिकित्सालय में चला इलाज

इन इलाकों नहीं जाती जांच पड़ताल वाली टीम 

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बे में गुरुवार की रात को पनीर की सब्जी खाने से एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गयी थी। वहीं उल्टी दस्त शुरू होने से  परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने सभी को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां सभी का उपचार किया गया।

कस्बा निवासी बबलू साहनी घर पर पनीर की सब बनाने के लिए बाजार से पनीर व सफल मटर लाये थे। शाम को उनकी पत्नी पानपत्ती देवी ने पनीर की सब्जी बनाई। खाना तैयार होने के बाद अपने तीनों बच्चों को खिला दिया। खाना खाने के बाद कुछ देर बाद ही उसके तीनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। घटना से हड़कंप मच गया।

पानपत्ती देवी को संदेह होने पर उन्होंने  खाने को चखा तो उसकी भी तबियत बिगड़ने लगी। पिता ने तत्काल अपने बच्चे विशाल (12 वर्ष), प्रतिमा (10 वर्ष), कुमकुम (16 वर्ष) के साथ पत्नी को रात में ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उन लोगों का इलाज़ किया गया। इलाज के उपरांत सुबह घर चले आये। 

घटना को लेकर लोगों में तरह -तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। लोगों का कहना है कि कई जगहों पर बासी व मिलावटी सामान बेचे जा रहे हैं और सरकार के जिम्मेदार अफसर केवल कुछ जगहों की कार्रवाई करके खानापूर्ति करने का काम करते हैं।

फूड स्पेक्टर कभी नहीं गए कस्बा में जांच करने
 त्योहार का सीजन चल रहा रहा है, जिसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ क्षेत्रों में आये दिन चेकिंग अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है। पूर्व में कुछ दुकानों पर कार्यवाई कर कोरमपूर्ति की जा रही है। जिससे बेखौफ दुकानदार धड़ल्ले से स्पायरी सामानों की बिक्री कर लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं फूड स्पेक्टर भी कभी जांच करने नहीं आते, बल्कि आफिस में बैठकर खाना पूर्ति कर रहे हैं या सड़क किनारे की एक दो छोटी मोटी दुकानों पर कार्रवाई करके खानापूर्ति करते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*