जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जांच से किराना तथा मिठाई बेचने वाले दुकानदारों में मचा हड़कंप

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सैदूपुर कस्बा के किराना और मिष्ठान के दुकानों पर पड़े छापे से हड़कंप मच गया। विभाग ने खाद्य  सामग्री की जांच की जिसमें एक दुकान के नमूने फेल हो गए। 
 

चकिया में दो तथा सैदूपुर में एक दुकान से लिए गए जांच के नमूने

 


चंदौली जिला की चकिया नगर तथा सैदूपुर कस्बा में आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चकिया नगर के दो किराना की दुकानों पर छापेमारी कर पापड़ व बेसन का सैंपल लिया। छापेमारी के दौरान अन्य दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

Food sampling

मंगलवार को तहसीलदार विकास धर दुबे खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से चकिया नगर के दो किराना की दुकानों पर आगामी त्यौहार को देखते हुए खाद्य सामग्री की जांच करने पहुंच गए। आवश्यक खाद्य सामग्रियों को जांच सैंपल के लिए लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला को भेजा गया।

इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सैदूपुर कस्बा के किराना और मिष्ठान के दुकानों पर पड़े छापे से हड़कंप मच गया। विभाग ने खाद्य  सामग्री की जांच की जिसमें एक दुकान के नमूने फेल हो गए। 

 खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा त्रिपाठी जैसे ही कस्बा में पहुंची मिष्ठान और किराने के दुकान संचालकों में अफरा तफरी मच गई। कई दुकानदार शटर बंद कर फरार हो गए। सिर्फ एक दुकान से ही सैंपल मिल पाया। शेष दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गए। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा त्रिपाठी ने बताया कि जिस दुकान का नमूना फेल हुआ है उनको चेतावनी दिया गया है। यदि आगे से मिलावटी पदार्थ बेचते पकड़े गए तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। कहा इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस दौरान तहसीलदार विकास धर दुबे, एसआई हरिकेश, एसआई  अभिषेक शुक्ला सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*