जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संकट की घड़ी में असहायों की मदद में जुटे लोग, उपेंद्र मिश्रा ने बांटा भोजन

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के करनौल गांव के सिवान में सोमवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी। तेज हवा के साथ आग विकराल होकर सोबंथा नहर की पटरी पर बसे वनबासी बस्ती में पहुंच गयी
 

बस्ती के 16 लोगों का रिहायशी मकान  जलकर खाक हो गए

समाजसेवी उपेंद्र मिश्रा ने सभी पीड़ित लोगों को बैठा कर भोजन का काम किया

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के करनौल गांव के सिवान में सोमवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी। तेज हवा के साथ आग विकराल होकर सोबंथा नहर की पटरी पर बसे वनबासी बस्ती में पहुंच गयी। बस्ती के 16 लोगों का रिहायशी मकान  जलकर खाक हो गए, जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

Foods by Upendra Mishra

सरकारी अफसरों की मदद के बाद मंगलवार की देर शाम क्षेत्र के समाजसेवी दी बनारस पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य उपेंद्र मिश्रा ने गरीब परिवार को खाने के लिए दाल, चावल, पूड़ी, सब्जी का व्यवस्था करके बनवासी बस्ती ने पहुंचे और सभी पीड़ित लोगों को बैठा कर भोजन कराने का काम किया।

 उपेंद्र मिश्रा की इस पहल व काम को लोगों ने सराहा तो वहीं पीड़ितों ने इनका आभार जताया। दौरान ग्राम प्रधान गुलफाम अहमद, निक्कू, केसरी नंदन जायसवाल, प्रदीप यादव सहित तमाम लोग व्यवस्था में मौजूद रहे

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*