जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व विधायक जितेंन्द्र कुमार के पिता का निधन

उनकी उम्र 83 वर्ष लगभग थी। सन 2000में जुनियर हाई स्कूल नौगढ़ से रिटायर्ड हुये,उनका शुक्रवार सुबह सात बजे वाराणसी स्थित आवास पर निधन हो गया।
 
सेवानिवृत्त अध्यापक थे धनई राम


शहाबगंज पूर्व विधायक एडवोकेट जितेंद्र कुमार के पिता का हुआ आकस्मिक निधन शुक्रवार को सुबह लगभग 7बजे हुआ।धनई राम सेवानिवृत्त अध्यापक थे।इनके दो बेटे थे बड़े बेटा बिजेन्द्र चौधरी बैंक मैनेजर हैं,वहीं छोटे बेटे जितेंद्र कुमार पेशे से अधिवक्ता हैं,सन् 2005से 2012में बसपा के विधायक रहे।चकिया बिधानसभा में दिग्गज नेता के रूप में जितेंद्र विधायक को जाना जाता है।उनके पिता धनई राम एक ईमानदार अध्यापक थे।उनकी उम्र 83 वर्ष लगभग थी। सन 2000में जुनियर हाई स्कूल नौगढ़ से रिटायर्ड हुये,उनका शुक्रवार सुबह सात बजे वाराणसी स्थित आवास पर निधन हो गया।

वाराणसी से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास अमृतपुर बाघी नौगढ़ पहुंचने के बाद परिवारजनों व ग्रामीणों में कोहराम मच गया महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है  वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर  पहुच कर अन्तिम संस्कार किया जाएगा  वहीं उनके बड़े बेटे बिजेंद्र चौधरी ने अपने पिता को मुखाग्नि देंगे

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*