जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खिलची गांव में निःशुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन, 110 मरीजों की जांच के बाद नि:शुल्क दवा और चश्मा वितरण

वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह बाबिल के सौजन्य से आयोजित नेत्र शिविर में वाराणसी के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ राहुल कुमार सिंह, डॉ एमएम सिंह तथा डॉ एस देशमुख द्वारा मरीजों के आंखों की जांच की गई।
 

निःशुल्क नेत्र शिविर में 110 मरीजों का पंजीकरण

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा सरिता सिंह ने किया उद्घाटन

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत खिलची गांव में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें कुल 110 मरीजों का पंजीकरण किया गया। नेत्र शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा सरिता सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

Free Health Camp

 आपको बता दें कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान विजय शंकर सिंह बाबिल के सौजन्य से आयोजित नेत्र शिविर में वाराणसी के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ राहुल कुमार सिंह, डॉ एमएम सिंह तथा डॉ एस देशमुख द्वारा मरीजों के आंखों की जांच की गई। जिसमें कुल 10 मरीजों में मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर उनका निः शुल्क ऑपरेशन वाराणसी के प्रभावती नेत्र हॉस्पिटल में किए जाने की सलाह दी गई। वही 105 मरीजों में चश्मा तथा दवा का निःशुल्क वितरण भी किया गया।

Free Health Camp

समाजसेवी बाबिल सिंह द्वारा कराए गए इस नेेक कार्य के लिए लोग उन्हें दिल से दुआएं दे रहे हैं। वहीं समाजसेवी बादल सिंह ने मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा सरिता सिंह को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

   इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ, श्यामजी सिंह, राजीव सिंह, राहुल सिंह, कुलदीप सिंह, अमरेंद्र, वकील सिंह, संदीप सिंह आदि लोग रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*