जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

द्वीप प्रज्ज्वलित कर मनाई गयी स्वतंत्रता सेनानी मुन्नन पांडेय की 111वीं जयंती

इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि किसान विकास मंच के जिलाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित किया।
 

 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के मसोई गांव स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मुन्नन पांडेय की 111वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। मौके पर मौजूद अतिथियों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Munnan Pandey Jayanti

इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि किसान विकास मंच के जिलाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित किया।
    
 बीडीओ ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुन्नन पांडेय ने  क्षेत्र में आजादी की अलख जगायी थी और गांव-गांव जाकर लोगों में क्रांति फैलाई थी। जिसके लिए उन्हें जेल तक जाना पड़ा। लेकिन उनके उत्साह में कमी नही आयी। उनमें राष्ट्र प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी। इसीलिए आज भी वह हमारी यादों में जीवित हैं।

किसान विकास मंच के जिलाध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने कहा कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। निस्वार्थ भाव एवं राष्ट्र प्रेम की भावना से क्रांतिकारी बन गए थे। वह राष्ट्र भक्त के साथ ही साथ धार्मिक ग्रंथों के बड़े ज्ञाता व मर्मज्ञ थे।

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र विजयानंद पांडेय, एडीओ पंचायत अरविंद कुमार, मथुरा पांडेय, कृष्णानंद पांडेय, प्रवीण कुमार पांडेय, अवधेश इत्यादि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीयश द्विवेदी रंजन ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*