जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने लिया भाग

   इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से छात्र छात्राओं के प्रतिभा में निखार आता है। और उनके अंदर शिक्षा के क्षेत्र में कंपटीशन की भावना जागृत होती है।
 

प्रथम स्थान पाने वाली सुमन गुप्ता को मिली रेंजर साइकिल

द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को भी मिला पुरस्कार


 चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित मंगल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जूनियर हाई स्कूल के बच्चों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

GK Competition

 बता दें कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के कुल 13 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें जिसमें शत-प्रतिशत अंक लाकर सुमन गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आयुषी गुप्ता ने 25 में 22 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे, तथा करण कुमार ने 18 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पाने वाली सुमन गुप्ता को रेंजर साइकिल तो द्वितीय स्थान पाने वाले आयुषी गुप्ता को स्टडी टेबल दिया गया। तृतीय स्थान पाने वाले करण कुमार को टेबल लैम्प देकर पुरस्कृत किया गया। शेष 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 GK Competition

 इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से छात्र छात्राओं के प्रतिभा में निखार आता है। और उनके अंदर शिक्षा के क्षेत्र में कंपटीशन की भावना जागृत होती है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे और लगन तथा मेहनत से शिक्षा अर्जित कर बुलंदी को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

  इस अवसर पर प्रबंधक रणजीत गुप्ता, सहायक अध्यापक संतोष गुप्ता  उमेश गुप्ता, सत्य प्रकाश, अरविंद गुप्ता सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*