जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज में गायत्री परिवार द्वारा निकाली गयी भव्य कलश यात्रा, विधायक ने दिखायी हरी झंडी

इस कलश यात्रा में पीत वस्त्रधारी स्त्री-पुरुष 51 कलश, 51 साहित्य लेकर आगे-आगे चल रही थीं। वहीं गायत्री माता की सुन्दर झांकी डीजे, रथ के साथ निकाली गयी।
 

विधायक कैलाश आचार्य ने की कलश यात्रा में शिरकत

गायत्री परिवार की यात्रा को दिखायी हरी झंडी

कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु 

 

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में गायत्री परिवार द्वारा हनुमान मंदिर के पास से मंगलवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गयी, जो कस्बा का भ्रमण कर कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुयी। इसी के साथ नवचेतना जागरण व 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का संगीत मय प्रज्ञा पुराण कथा प्रारंभ हो गया। कलश यात्रा को चकिया  विधायक कैलाश खरवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Kalash Yatra Shahabganj

कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर कस्बा बाजार, सोनकर बस्ती होते हुए सेमरा बस स्टैंड, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज से  भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर विश्राम हुआ।

Kalash Yatra Shahabganj

इस कलश यात्रा में पीत वस्त्रधारी स्त्री-पुरुष 51 कलश, 51 साहित्य लेकर आगे-आगे चल रही थीं। वहीं गायत्री माता की सुन्दर झांकी डीजे, रथ के साथ निकाली गयी। कलश यात्रा में गायत्री परिवार के शिवरतन गुप्ता, गजेंद्र प्रसाद, शिव प्रकाश गुप्ता, दिनेश सेठ, सत्यनारायण यादव, मुरलीधर रस्तोगी, राजकुमार मोदनवाल, विजयी सोनकर, उपेन्द्र मिश्र, रितेश श्रीवास्तव, तरुण सिंह, पिन्टू जायसवाल सहित हरिद्वार से आए व्यास सहित महिला पुरुष शामिल थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*