जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया इलाके के भट्ठे से गायब बालिका चांदनी की भट्टे के कुएं में मिली लाश

रविवार को दोपहर लगभग एक बजे  ईट भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों ने भट्टे के कुएं में बालिका की शव मिलने की जानकारी से सनसनी फैल गई ‌।
 

कुएं से दो दिन बाद मिला बालिका का शव

लाश को लेकर हो रही है तरह-तरह की चर्चाएं

दो दिनों से लापता थी बालिका


चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत पंडी गांव से दो दिन से गायब 8 वर्ष की बच्ची चांदनी शव गांव के ही बीएचयू ईट भट्ठा के कुएं में शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

  बतातें चलें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के नेवाजगंज के चुरलियापुर मौजा स्थित बाबूलाल की 8 वर्षीय पुत्री चांदनी 16 दिसंबर 3 बजे अपराह्न के पंडी ग्राम सभा के बी एच यू मार्का ईट भट्ठा से लापता हो गई थीं। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद 17 दिसंबर शनिवार को शिकारगंज चौकी और चकिया कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना देकर लापता होने की जानकारी दी थी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज करके खोज की कार्रवाई आरंभ की थी। इसी बीच रविवार को दोपहर लगभग एक बजे  ईट भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों ने भट्टे के कुएं में बालिका की शव मिलने की जानकारी से सनसनी फैल गई ‌।

पुलिस को जानकारी होते ही बालिका के शव को बरामद कर छानबीन में जुट गई। कुएं में बालिका की शव मिलने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। बालिका की मौत की सूचना पाकर परिजनों में दुख का पहाड़ टूट पड़ा और रो रो कर बुरा हाल हो गया।

चांदनी पंडी गांव के प्राथमिक विद्यालय की कक्षा दो की छात्रा है। चांदनी के माता पिता पंडी गांव स्थित बीएचयू मार्का ईट भट्टे पर मजदूरी करके जीवन यापन करते थे। कोतवाली पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*