जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पतंग उड़ाते वक्त छत से गिरा गोलू, हालत गंभीर चल रहा है इलाज

मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को पतंग उड़ाते समय छत के ऊपर से गिर जाने से गोलू गुप्ता 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
 

संक्रांति पर पतंग उड़ान में गिरा मासूम बच्चा

छत से गिरने पर गंभीर रूप से है घायल

 चल रहा है इलाज
 


चंदौली जिला के इलिया कस्बा में मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को पतंग उड़ाते समय छत के ऊपर से गिर जाने से गोलू गुप्ता 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।

 बताते चलें कि मकर संक्रांति के अवसर पर कस्बा के अन्य लड़कों को देखकर अनुज गुप्ता का पुत्र गोलू दोपहर के वक्त अपने घर के बगल में बड़े पिता के मकान के दो मंजिला छत पर पतंग उड़ा रहा था, जबकि मकान के बाहरी हिस्से पर ग्रिल नहीं लगा था। इसी बीच पतंग उड़ाते वक्त वह छत से नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई है।

 आनन-फानन में उसे घरवाले इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*