जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लम्पी बीमारी के रोकथाम को गोष्ठी का आयोजन, टीकाकरण है बहुत जरूरी

सरकार द्वारा प्रत्येक गोवंश का निशुल्क टीकाकरण करा रही है। सभी पशु पालक अपने अपने गोवंश का टीकाकरण अवश्य करायें। ध्यान रखें कि सभी गौवंश का टीकाकरण होना जरूरी है।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खण्ड परिसर में शुक्रवार को प्रधान सचिव व एडीओ तकनीकी सहायकों की संयुक्त बैठक बीडीओ दिनेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें लम्पी स्किन वायरस व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जानकारी दी गयी।

 Lumpi Virus

गोष्ठी में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुजीत कुमार ने बताया कि गोवंश में होने वाली लम्पी स्किन वायरस बीमारी है। लम्पी स्किन वायरस मुख्यतः गोवंशों में होता है। भैस में यह बीमारी नहीं के बराबर होती है। इसलिए सरकार द्वारा प्रत्येक गोवंश का निशुल्क टीकाकरण करा रही है। सभी पशु पालक अपने अपने गोवंश का टीकाकरण अवश्य करायें। ध्यान रखें कि सभी गौवंश का टीकाकरण होना जरूरी है।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हीरा लाल सिंह विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने  घरों के आसपास गढ्ढे में पानी इकट्ठा नहीं होने पाये। गांव को स्वच्छ रखकर ही बीमारी को दूर भगाया जा सकता है। 

इस दौरान विकास खण्ड अधिकारी दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, अनिल सिंह, जैनेन्द्र कुमार राव, राकेश सिंह, अजय कुमार, शजाउद्दीन, धर्मेन्द मौर्य उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*