जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में ग्राम प्रधानों और मजदूरों का प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर बजायी थाली

ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे मांग पत्र को खंड विकास अधिकारी को सौंप कर एनएमएमएस के माध्यम से मनरेगा के मजदूरों की उपस्थिति दर्ज नहीं कराने की मांग की।
 

थाली बजाकर प्रधानों व मजदूरों ने किया प्रदर्शन

BDO साहब को सौंपा अपना ज्ञापन

ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री के नाम लिखा है पत्र


चंदौली जिला के चकिया विकास खंड कार्यालय परिसर में सोमवार की दोपहर अपनी मांगों को लेकर ग्राम प्रधान और मजदूरों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे मांग पत्र को खंड विकास अधिकारी को सौंप कर एनएमएमएस के माध्यम से मनरेगा के मजदूरों की उपस्थिति दर्ज नहीं कराने की मांग की।

Gram Pradhan

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधान और मजदूरों ने कहा एनएमएमएस के माध्यम से मनरेगा के मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कराने में ग्राम प्रधानों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। समस्या ऑनलाइन फिटिंग नहीं होने से मजदूरों की मजदूरी उनके खाते में हस्तांतरित नहीं हो पा रही। जिसको लेकर आए दिन मजदूरों से कहासुनी की नौबत उत्पन्न हो जा रही है। उन्होंने चेताया मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया गया तो ग्राम प्रधान संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

प्रदर्शन करने वालों में भभौरा ग्राम प्रधान इंजीनियर अवधेश यादव, राजाराम,पप्पू यादव, पारस, संतोष, नरेंद्र, राम नरेश यादव, राकेश गुप्ता, राजेश बिंद सहित तमाम ग्राम प्रधान और मजदूर मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*