जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में कृभको के उर्वरक वितरण केंद्र पर बिहार के किसानों का हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस

इसी दौरान बिहार प्रांत के किसान भी खाद लेने के लिए लाइन में लग गए।लेकिन बिहार प्रांत के अभिलेखों के आधार पर केंद्र प्रभारी ने खाद देने से इंकार कर दिया।
 

पुलिस ने किसानों ने कराया यूरिया का वितरण

120 किसानों में 660 बोरी यूरिया का हुआ वितरण


चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति परिसर में स्थित कृभको के उर्वरक वितरण केंद्र पर बिहार प्रांत से आए किसानों ने केंद्र प्रभारी द्वारा खाद न दिए जाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख केंद्र प्रभारी ने खाद वितरण बंद कर दिया और हालात से DM ईशा दुहन तथा कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। 
सूचना पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस को देखकर बिहार प्रांत के किसान मौके से भाग निकले।

बता दें कि इन दिनों यूरिया खाद की भारी किल्लत चल रही है। खाद लेने के लिए समिति के कृभको के केंद्र पर शनिवार को भी खाद को लेकर किसानों की भारी भीड़ केंद्र पर पहुंच गई।

इसी दौरान बिहार प्रांत के किसान भी खाद लेने के लिए लाइन में लग गए।लेकिन बिहार प्रांत के अभिलेखों के आधार पर केंद्र प्रभारी ने खाद देने से इंकार कर दिया। जिस पर बिहार के किसानों ने हंगामा मचाना आरंभ कर दिया। हंगामा देखकर के प्रभारी रमेश चंद्र शुक्ला ने उर्वरक का वितरण बंद कर अधिकारियों को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर बिहार के किसान मौके से हट गए। हंगामा समाप्त होने के बाद किसानों ने लाइन में लगकर शांतिपूर्ण उर्वरक प्राप्त किया।

केंद्र प्रभारी रमेश चंद्र शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को जमा खतौनी और आधार कार्ड के आधार पर 120 किसानों को 660 बोरी यूरिया खाद का वितरण किया गया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*