इलिया थाना में SI हवलदार यादव दी गई भावभीनी विदाई, लोगों ने की कार्यशैली की सराहना

चंदौली जिला के इलिया थाना परिसर में उपनिरीक्षक हवलदार यादव को सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की और हवलदार यादव के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
बताते चलें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने एस आई हवलदार यादव को सेवानिवृत्त होने पर स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, गीता तथा बुके देकर ससम्मान विदा किया। इनके अलावा थाना अध्यक्ष अमित कुमार, एसआई से पदोन्नत हुए जय सिंह, एसआई अखिलेश सोनकर सहित अन्य पुलिस कर्मियों सम्मानित जनों ने भी माला पहनाकर गले मिलकर उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी।

एसआई हवलदार यादव इलिया थाने पर लगातार 3 वर्षों तक रहते हुए क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को निपटाने का काम करते रहे। किसी भी गांव में कोई भी समस्या की जानकारी मिलते ही श्री यादव तत्काल मौके पर पहुंच जाते थे। और दोनों पक्षों को आपसी रजामंदी से समझाने बुझाने का वक्त देकर ज्यादातर मामलों का वहीं पर हल कराने का काम किए।
हसमुख प्रवृत्ति के एसआई श्री यादव अपने कार्यों, स्वभाव तथा बेदाग छवि के चलते थाना पर अपने कार्यकाल के दौरान लोगों में लोकप्रिय बनी रहे। यही कारण रहा कि इनकी विदाई समारोह में ग्राम प्रधानों वरिष्ठ जनों, सम्मानित जनों का तांता लगा रहा।
विदाई समारोह में जय सिंह, अखिलेश सोनकर, रोहित यादव, ग्राम प्रधान मुन्ना भास्कर, गोविंद मौर्य, अश्वनी जायसवाल, अरविंद यादव, राजेश सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी तथा संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*