जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बरांव गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 250 लोगों की हुयी जांच

इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की  जनसमस्याओं से अवगत होकर निस्तारण करना ही मुख्य उद्देश्य है।
 

सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाना ही लक्ष्य

कई कार्यों का किया लोकार्पण

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के बरांव गांव में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां वाराणसी से आये चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की आंखों का जांच कर दवा देने का काम किया। साथ ही 152 लोगों को चश्मा तथा 17 लोगों के आंखों के आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

Health Camp

इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की  जनसमस्याओं से अवगत होकर निस्तारण करना ही मुख्य उद्देश्य है। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब व पात्र लोगों तक पहुंचाया जा सके।

इस दौरान स्वास्थ्य शिविर के अलावा वृद्धा,दिव्यांग, विधवा पेंशन कैम्प का भी आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान अभय कुमार सिंह ने कहा  कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर में ग्रामीणों के बीच  योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाना मेरा धर्म है। कोई गरीब कच्चे मकान में ना रहे। हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान हो। गांव गलियां साफ सुन्दर हो इसी उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। सरकार की मंशानुरूप अमृत सरोवर का भी सुन्दरीकरण का कार्य चल रहा है।

इस दौरान बरांव गांव में ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये विकास कार्यों का लोकार्पण व उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, श्याम जी सिंह, राकेश सिंह, राजेश सिंह, डाक्टर राहुल सिंह, डाक्टर श्रीराम चतुर्वेदी, अभिराम, रविन्द्र नाथ सिंह, अजीत कुमार, रामलाल पासवान, घनश्याम पाण्डेय, आनन्द, सुरेन्द्र राम अवध सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*