जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सिकंदरपुर का मां भवानी हॉस्पिटल सीज, एडिशनल सीएमओ ने की कार्रवाई

गुरुवार को एडिशनल सीएमओ, उप जिलाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मौके पर आकर अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटल को सीज करने की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है।
 

छापेमारी की खबर पर चकिया नगर का एक डायग्नोस्टिक सेंटर हुआ बंद, ताला बंद करके कर्मचारी हो गया फरार

 


 चंदौली के जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर एडिशनल सीएमओ अनूप कुमार, उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद के साथ सिकंदरपुर कस्बा में अवैध रूप से संचालित मां भवानी हॉस्पिटल को सीज कर दिया। इसके साथ ही हॉस्पिटल के बाहर नोटिस चस्पा किया है।

Hospital Seized

  इसके अलावा चकिया नगर में संचालित कई चिकित्सालयों तथा अन्य जांच सेंटरों पर भी छापामारी की गयी। जिसमें ग्लोबल जांच सेंटर बिना डॉक्टर के संचालन हो रहा था जांच टीम की भनक लगते ही कर्मचारियों ने  सेंटर को बंद करके फरार हो गए। जिस पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए एडिशनल सीएमओ अनूप कुमार ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास सिन्हा तथा एसडीएम ज्वाला प्रसाद को निर्देशित किया कि यदि कोई भी जांच सेंटर बगैर डॉक्टर के संचालित होता है तो उसके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उसे सीज किया जाय।

  बता दें कि बीते 23 सितंबर को सिकंदरपुर में मां भगवती हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। जिसको लेकर हो हल्ला मचा तो स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई थी। घटना के बाद एसडीएम तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग को भेजा था। मामले को जिलाधिकारी ईशा दुहन ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके क्रम में गुरुवार को एडिशनल सीएमओ, उप जिलाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मौके पर आकर अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटल को सीज करने की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है।

 विदित हो कि इसके पूर्व भी तत्कालिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया नगर में संचालित हो रहे एक डायग्नोस्टिक सेंटर को डॉक्टर विभिन्न पाए जाने पर सीज किया था। स्वास्थ्य विभाग के इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों तथा जांच केंद्र के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*