जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तैयारियों का सीओ रघुराज ने लिया जायजा

पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने उपस्थित अधीनस्थों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि तैयारियों के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था व यातायात का खास तौर पर ध्यान रखा जाय।
 

मंगलवार को है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन

मिठाइयां व भोजन बनाने की तैयारी जोरों पर

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाने वाला है, उसकी तैयारियों को  बीडीओ दिनेश सिंह के देखरेख में ब्लाक कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। तैयारियों का जायजा लेने सोमवार की देर शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज विकास खण्ड कार्यालय परिसर में पहुंचे। जहां मण्डप स्थल व भोजनालय का निरीक्षण किया।

Mukhyamantri Samuhik Vivah

बताया जा रहा है कि वहां पर हलवाइयों द्वारा मिठाइयां व भोजन बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही थी, जिससे समय पर वर व कन्या पक्ष के लोगों को जलपान उपलब्ध कराया जा सकें। वहीं अतिथियों के बैठने के स्थल के साथ घरातियों व बरातियों को बैठने के बारे में पूछताछ किया। जिसमें जिले से आने वाले आला अधिकारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज ने उपस्थित अधीनस्थों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए कहा कि तैयारियों के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था व यातायात का खास तौर पर ध्यान रखा जाय।

वहीं मौजूद शहाबगंज थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि शादी कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो और ना ही कोई ऐसा कार्य हो जिसको लेकर शादी में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में शादी समारोह का आयोजन निर्धारित है जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था  होनी चाहिए जिसमें किसी प्रकार की चूक ना हो।

 इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी, उपनिरीक्षक रमाशंकर, अनिल सिंह आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*