जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महिला प्रशिक्षु को विभिन्न बीमा योजनाओं की दी गई जानकारी

शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सैदूपुर में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण के आठवें दिन का प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ।
 

UBI के कार्यालय सहायक ने दी जानकारी

बीमा से होने वाले लाभ के बारे में चर्चा

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सैदूपुर में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण के आठवें दिन का प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ। जहां कार्यालय सहायक अजय कुमार ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के साथ-साथ एटीएम का प्रयोग एवं उससे होने वाले लाभ एवं बीमा के विषय पर विधिवत जानकारी दी।

Insurance Information

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का बीमा अति आवश्यक है, क्योंकि आने वाली पीढ़ियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके फिर माइक्रोलैब बैंक के माध्यम से समझाया कि कोई कार्य करने से पहले बार बार सोच समझकर एवं एकाग्रता से करना चाहिए तभी लाभ होगा।

 अजय कुमार ने कहा कि हमारी संस्था के माध्यम से तमाम तरह के निशुल्क प्रशिक्षण जैसे सिलाई, ब्यूटी पार्लर, सब्जी की खेती ,पशुपालन ,बकरी पालन, सेनेटरी पैड ,मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर मोटर वाइंडिंग, इत्यादि प्रशिक्षण दिए जाते हैं वरिष्ठ प्रशिक्षक कपिल देव सिंह मौर्या के द्वारा अब तक सब्जी के संबंधित एवं तमाम तरह की जानकारी उपलब्ध कराया ।

 इस दौरान सरिता देवी, सुनीता देवी, चंदा देवी, सीमा, चांदनी, संध्या, निशा देवी दर्जनों प्रशिक्षु महिलाएं उपस्थित रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*