जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्रामीणों के बीच जनचौपाल व स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों से जुड़ने की कोशिश

साथ ही स्वास्थ्य शिविर से लोगों के स्वास्थ्य की जांच दवा वितरण व मोतियाबिंद का निःशुल्क आपरेशन कराना है। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर के अलावा वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन कैम्प का भी आयोजन किया गया।
 



बडगांवा गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

मौके पर 109 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

कई विकास कार्यों का भी हुआ लोकार्पण

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के बड़गांवा गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां वाराणसी से आये चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की आंखों का जांच कर दवा दी गयी। वहीं 109 लोगों को चश्मा दिया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच जनचौपाल व स्वास्थ्य शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की जनसमस्याओं से अवगत होकर उनका निस्तारण करना है। साथ ही स्वास्थ्य शिविर से लोगों के स्वास्थ्य की जांच दवा वितरण व मोतियाबिंद का निःशुल्क आपरेशन कराना है। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर के अलावा वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन कैम्प का भी आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष गुलफाम अहमद मिक्कू ने कहा  कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर में ग्रामीणों की सेवा का कार्य किया जा रहा है। वहीं शासन द्वारा संचालित  योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना है। कोई गरीब कच्चे मकान में ना रहे, हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान हो, गांव गलियां साफ सुन्दर हो.. इसी उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान बड़गांवा गाँव में ग्रामपंचायत, क्षेत्र पंचायत द्वारा कराये गये विकास कार्यों का लोकार्पण व उद्धघाटन पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्याम जी सिंह, राजेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह, विक्कू सिंह, संजय कुमार, बाबिल सिंह, इरफान अहमद, सतीश चौहान, सेराज अहमद, देवा, इबरार अली, जितेन्द्र वर्मा, सहित  आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*