जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया नगर से कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए हुई रवाना

समिति के अध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने बताया कि पिछले 10 सालों से हम हर वर्ष बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पैदल करते हैं पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण यात्रा नहीं हो सका।
 

स्थानीय लोगों ने कांवरियों को किया रवाना

10 साल से जारी है जत्थे का कार्यक्रम

चन्दौली जिला के चकिया नगर व क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में मत्था टेकने के बाद कांवरियों का एक जत्था चकिया नगर से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। वहीं श्री राम जानकी मंदिर ठाकुर बाग में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्य एवम् चकिया नगर के प्रमुख समाजसेवी कैलाश जायसवाल ने कांवरियों को अंगवस्त्रम, पानी का बोतल, व फल देकर, सम्मानित करते हुए रवाना किया।

Kanwariya Baijanath Dham Yatra Chakiya

इस दौरान समिति के अध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने बताया कि पिछले 10 सालों से हम हर वर्ष बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा पैदल करते हैं पिछले 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण यात्रा नहीं हो सका। बताया कि सुल्तानगंज से जल लेकर 112 किलोमीटर पैदल यात्रा करके देवघर स्थित शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं।

Kanwariya Baijanath Dham Yatra Chakiya

इस दौरान  शुभम मोदनवाल, नीरज गुप्ता ,राजन साहू ,मोनू चौहान ,राहुल श्रीवास्तव ,मुकेश चौरसिया ,अनिल जयसवाल, बंटी गुप्ता, नीरज ,अमरजीत ,सोनू, मोनू,छोटू, रवि सहित भारी संख्या में कांवरिया रवाना हुए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*