जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह, ब्लॉक प्रमुथ शंभू नाथ यादव ने दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यालय परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर शिक्षा से जुड़े छात्र छात्राओं को अच्छा प्रदर्शन पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
 

चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में आयोजन

किया गया किसान नेता को याद

मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की 102वीं जयंती

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत शिकारगंज स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह 102 वीं जयंती पर किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित चकिया ब्लाक के प्रमुख शंभू नाथ यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जीवन पर्यंत किसानों के हित को लेकर संघर्षरत रहे और किसानों के मसीहा के रूप में चर्चित हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद चौधरी चरण सिंह ने पटवारी राज्य समाप्त किया। जिसके चलते किसानों को अंतहिन शोषण से मुक्ति मिली। जिनके विचार आज भी प्रासंगिक है।

ब्लाक प्रमुख ने किसान दिवस के अवसर पर क्षेत्र पंचायत निधि से विद्यालय परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह प्रतिमा से विद्यालय के गेट तक सीसी रोड के साथ ही प्रतिमा के ऊपर पक्का सीमेंटेड छतरी का निर्माण कराने की घोषणा की।

Kisan Diwas

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने किसान दिवस के अवसर पर सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ ही मेरे प्यारे वतन पर डांस और बाल विवाह पर एकांकी के साथ ही मदिरा सेवन से वंचित रहने के लिए जीना है तो पापा शराब मत पीना कार्यक्रम प्रस्तुत कर संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विद्यालय परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर शिक्षा से जुड़े छात्र छात्राओं को अच्छा प्रदर्शन पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान प्रधानाचार्य अनिल सिंह, संस्थापक शंकर सिंह यादव, पूर्व प्रधानाचार्य राधे यादव, प्रबंधक उदय नाथ यादव, अशोक कुमार सिंह यादव, असलम सहित तमाम अध्यापक, छात्र, छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ यादव ने संचालन राम प्रसाद यादव ने किया।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*