जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विभिन्न समस्याओं के लेकर भारतीय किसान यूनियन की बैठक संपन्न

पिछले वर्ष भी सरकारी मशीनरी की उदासीनता के कारण किसानों के धान खलिहानों में भींग गये या औने पौने दाम पर बेचना पड़ा। जब तक देश का किसान दुखी रहेगा तब तक आजादी भी अधूरा रहेगा। 
 

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की बैठक कस्बा स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगला पर क्षेत्रीय किसानों के साथ हुई। बैठक में किसानों ने धान खरीद में आने वाली समस्याओं के समाधान के बाबत विचार विमर्श किया। 

इस मौके पर मंडल प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी ने कहां कि सरकार किसानों का आय दोगुनी करने का वादा कर रही है। लेकिन ठोस कार्य नहीं कर रही है। पिछले वर्ष भी सरकारी मशीनरी की उदासीनता के कारण किसानों के धान खलिहानों में भींग गये या औने पौने दाम पर बेचना पड़ा। जब तक देश का किसान दुखी रहेगा तब तक आजादी भी अधूरा रहेगा। 

जिलाध्यक्ष सतीश चौहान ने कहा कि किसानों व अधिकारियों में समन्वय बनाने के लिए यूनियन के लोग जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर एक समिति बनाने का कार्य किया जायेगा, जिससे धान बिक्री में किसी प्रकार की समस्या न होने पाएं। बांधों के पानी को रोकने के लिए मछली मारने का ठेका रोकने का प्रस्ताव दिया जायेगा। 

इस दौरान बद्री प्रसाद यादव, प्रकाश पाण्डेय, पारस चौहान, रामबचन यादव, संतोष गुप्ता, राधेश्याम, अंतिम चौहान, धीरेन्द्र कुमार, मंटू, वीरेंद्र, अमित, रामबचन सहित आदि किसान उपस्थित रहे। अध्यक्षता कमलापति पाण्डेय व संचालन कृपाशंकर सिंह ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*