9 साल के कृष्णा ने पहली बार किया अपने मां-बाप का दीदार, सफल रहा आंख का ऑपरेशन
मुंबई की डॉ. मानसी ओझा ने दी कृष्णा को रोशनी, पर परिवार ने छोड़ दी थी उम्मीद, ऐसे बना संयोग तो बदल गयी कृष्णा की जिंदगी
जन्म से ही माँ बाप को उनकी आहटों व आवाज से पहचानने का अभ्यस्त कृष्णा के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी रहा। चिकित्सकों की टीम को उसने भगवान के रूप में दीदार किया। कृष्णा देख पायेगा ये उम्मीद उसके अपनों ने भी छोड़ दी थी। तभी तो उसे सकलडीहा के मनिहरा स्थित अमर ज्योति मिशनरी स्कूल में दाखिला करा दिया गया था।

बताते चलें कि अमर ज्योति मिशनरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का आरके नेत्रालय ने अत्याधुनिक उपकरणों से जांच किया, जिसमें 8 बच्चों को रोशनी वापस आने की उम्मीद जगी थी। इनमें 9 साल का कृष्णा भी शामिल था। इसको जन्म से मोतियाबिंद व अन्य कुछ बच्चों में रेटिना एवं कार्नियां आदि की समस्या सामने आयी थी। इन सभी बच्चों का निःशुल्क इलाज व ऑपरेशन के लिए मातृभूमि संस्था के संरक्षक आर.के नेत्रालय के निदेशक डॉ.आर.के.ओझा व उनकी टीम ने वीणा उठाया।
इस दौरान कृष्णा का मंगलवार को डॉक्टरों की टीम ने 45 मिनट के अथक प्रयास के बाद सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन होने के कुछ देर के बाद जन्मांध कृष्णा को उसके माँ-पिता से मिलाया गया, जिनका उसने पहली बार दीदार किया। जिस बच्चे ने 9 साल तक अपनी आंखों से दुनिया को देखी नहीं थी, पहली बार रोशनी मिलने पर उसे यह दुनिया अजीब सी दिखी।
वहीं कृष्णा के मां-बाप के लिए यह पल दुनिया का सबसे कीमती पल बताया जा रहा है। वह कहने लगे की यह पल पूरे जीवन कभी भी भुला नहीं सकते।
ऐसे बना संयोग
मनिहरा के अमर ज्योति मिशनरी स्कूल जन्मांध बच्चों के पढ़ाई का का कार्य करता है। उक्त विद्यालय में ऐसे अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला कराते हैं, जो बालक या बालिका के इलाज आदि में असफल होकर अपना हिम्मत छोड़ देते हैं।
उक्त विद्यालय में दाखिला लिए बच्चों का मुलाकात पुलिस अधीक्षक से हुई थी। उनकी प्रतिभा से भाव विभोर होकर एसपी ने जिले में गरीब निराश्रित लोगों के आंख का ईलाज कराने वाली संस्था मातृभूमि सेवा से संपर्क किया।

कृष्णा को मल्टी पीस इम्पोर्टेड एलकान कम्पनी का लेन्स प्रत्यारोपित किया गया है। आपरेशन के लिए मुम्बई से डा.मानसी ओझा को बुलाया गया था। मंगलवार के दिन का ऐतिहासिक पल प्रदान करने के लिए मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सिंह एवं ट्रस्ट की ओर से आर.के नेत्रालय परिवार, डा.आर.के ओझा जी, अमर ज्योति सेवा केन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त किया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







