जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

LIC निवेश का सबसे सुगम क्षेत्र, बीमाधारक तथा परिवार मिलता है लाभ

एलआईसी की पॉलिसी व्यक्ति एक बार ले लेता है तो वह उसके पूरे जीवन काल तक उसका साथ निभाती है और मरणोपरांत परिवार वालों को भी क्लेम की धनराशि प्रदान करती है।
 

चकिया में LIC के एजेंट्स की मीटिंग

मुख्य प्रबंधक की अध्यक्षता में मीटिंग 


चंदौली जिला के चकिया में भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रीमियम पॉइंट पर अभिकर्ताओं की बैठक मुख्य प्रबंधक ए के दोहरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें नव व्यवसाय के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

LIC Agents

 मुख्य शाखा प्रबंधक एके दोहरे ने कहा कि अब अभिकर्ताओं को फील्ड में नया बीमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने अथवा प्रीमियम जमा करने के लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नए पालसी का रजिस्ट्रेशन अभिकर्ता अपने लैपटॉप या एंड्रॉयड फोन से आनंदा ऐप के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निवेश का सबसे सुगम क्षेत्र जीवन बीमा ही है। जहां व्यक्ति को कई पॉलिसियों में जीवन भर की सुरक्षा प्रदान होती है इस तरह की सुविधाएं राष्ट्रीयकृत बैंक, डाक तथा अन्य संस्थाओं में नहीं मिलती हैं।

 सहायक शाखा प्रबंधक आलोक सिन्हा ने कहा कि एलआईसी जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी साथ देती है और सहायता प्रदान करती है। एलआईसी की पॉलिसी व्यक्ति एक बार ले लेता है तो वह उसके पूरे जीवन काल तक उसका साथ निभाती है और मरणोपरांत परिवार वालों को भी क्लेम की धनराशि प्रदान करती है।

 विकास अधिकारी आर के राम ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा में किया गया निवेश पालिसी धारक तथा उसके नामिनी को पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने अभिकर्ताओं को पूरे निष्ठा और लगन के साथ एलआईसी की पॉलिसी घर-घर तक पहुंचाने का भी आह्वान किया। जिससे प्रत्येक व्यक्ति तथा उसके परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान हो सके। 

इस दौरान नई पेंशन पॉलिसी, धन रेखा, बीमा ज्योति, जीवन लक्ष्य, जीवन शांति, जीवन आरोग्य और गारंटीड प्लान के विषय में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।

  इस अवसर पर अमरनाथ पांडेय, गोविंद प्रसाद केशरी, दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, प्रमोद कुशवाहा, ओमप्रकाश द्विवेदी, अखिलेश श्रीवास्तव, अभिषेक, अनवर, अजय श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता आदि अभिकर्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*