जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजस्व टीम एक्टिव, गांव में जाकर दिलाया कब्जा

जिससे बरसों पुराना चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है।  उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नायब तहसीलदार बृजेश मिश्रा ने सक्रियता दिखाते हुए मामले में कार्रवाई करायी।
 

गांव के बरसों पुराने विवाद का हुआ पटाक्षेप

लोवर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक चली लंबी लड़ाई

नायब तहसीलदार बृजेश मिश्रा मे फोर्स के साथ जाकर दिलाया कब्जा

 चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत बसाढी गांव में अमरीश चंद्र श्रीवास्तव, हरीशचंद्र श्रीवास्तव, अरविंद कुमार तथा अरुण कुमार को उनकी भूमि में राजस्व टीम के साथ नापी कराकर विधिवत कब्जा दिलवा दिया। जिससे बरसों पुराना चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है।  उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नायब तहसीलदार बृजेश मिश्रा ने सक्रियता दिखाते हुए मामले में कार्रवाई करायी।

Land Dispute Resolved

  बता दें कि बसाढी गांव में आराजी नंबर 226 में 12 बिस्वा 2 धूर भूमि का बरसों पुराना विवाद पट्टीदारों के बीच चल रहा था, जिसमें लाल बहादुर श्रीवास्तव तथा मधुसूदन लाल श्रीवास्तव पूरी भूमि को अपनी भूमि बताते रहे हैं। जबकि वर्ष 1980 के चकबंदी में बंदोबस्त अधिकारी द्वारा आराजी नंबर 226 में 6 बिस्वा 12 धूर जमीन अंबरीश चंद्र श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव को बराबर बराबर दिए जाने का फैसला हुआ था। बावजूद लाल बहादुर तथा मधुसूदन लाल द्वारा उक्त फैसले के विरुद्ध न्यायालय में बाद प्रस्तुत किया था। जिसमें निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट तक चकबंदी के दौरान बंदोबस्त अधिकारी द्वारा दिए गए फैसले को ही उचित ठहराया जाता रहा तथा वादी के प्रार्थना पत्र को खारिज किया जाता रहा है।

इसके बाद भी वादी लाल बहादुर तथा मधुसूदन द्वारा मामले को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया गया। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी निचली अदालतों की सभी फैसले को जायज ठहराते हुए आराजी नंबर 226 में 6 बिस्वा 12 धुर जमीन अमरीश चंद श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अरविंद कुमार तथा अरूण कुमार पक्ष को दिए जाने का आदेश पारित हुआ। वहीं साढे 5 विश्वा भूमि लाल बहादुर तथा मधुसुधन लाल के होने का फैसला आया। जिसके क्रम में नायब तहसीलदार बृजेश मिश्रा राजस्व तथा पुलिस टीम के साथ मौके पर आकर भूमि की नापी कराकर कोर्ट के फैसले के अनुक्रम में भूमि का सीमांकन कराकर सभी लोगों को कब्जा दिला दिया। जिससे वर्षों पुराने विवाद का हल हो गया है।

   इस दौरान राजस्व टीम में लेखपाल अमरेश यादव, गुलाब प्रसाद, प्रदीप सिंह, दीपक गौंड  एसआई हरेंद्र यादव, जल भरत, नंदलाल राम आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*