जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज में कर्मनाशा नदी पुल के लिए किसानों ने दी जमीन

पुल निर्माण के बाद मार्ग के लिए लगभग 100 किसानों की भूमि खरीदनी है। जिसके लिए लगभग दो करोड़ 18 लाख मुआवजे की राशि दिया जाना है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता संतोष राय ने बताया  कि एप्रोच मार्ग के किसान अपनी पड़ने वाली जमीन की रजिस्ट्री जल्द से जल्द करने में सहयोग करें।
 

कर्मनाशा नदी पर बने पुल का एप्रोच मार्ग

5 और किसानों ने की अपनी जमीन की रजिस्ट्री

100 किसानों को देनी है अपनी जमीन

चंदौली जिला के शहाबगंज कस्बा स्थित कर्मनाशा नदी में निर्माणाधीन कर्मनाशा नदी पर बने पुल के एप्रोच मार्ग के लिए जमीन के 5 किसानों ने शनिवार को चकिया स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में दूसरे दिन अपनी जमीन की रजिस्ट्री कर दिया।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग के एई व जेई की मौजूदगी में शनिवार को दूसरे दिन पांच किसानों के भूमि का रजिस्ट्री कराया गया। लोक निर्माण विभाग के सार्थक प्रयास में किसानों से वार्ता कर राजी किया गया। जिसके बाद शनिवार को पांच किसान गोपाल सिंह, कमलेश, चंद्रप्रकाश पांडेय, संजय, रामप्यारी देवी ने अपनी भूमि की रजिस्ट्री रजिस्टार कार्यालय में कराया।

स्मरण हो कि पुल निर्माण के बाद मार्ग के लिए लगभग 100 किसानों की भूमि खरीदनी है। जिसके लिए लगभग दो करोड़ 18 लाख मुआवजे की राशि दिया जाना है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता संतोष राय ने बताया  कि एप्रोच मार्ग के किसान अपनी पड़ने वाली जमीन की रजिस्ट्री जल्द से जल्द करने में सहयोग करें। जिससे उनके खातों में मुआवजे की धनराशि भेज दी जाय।

इस दौरान अवर अभियंता सुजीत पटेल, वर्क एजेंट रामनिहोर उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*