जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आश्रम पद्धति विद्यालयों में 30 अप्रैल तक जमा होंगे फॉर्म, छात्र-छात्राएं आवेदन कर उठाएं लाभ

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत हेतिमपुर गांव के बाबा जागेश्वरनाथ धाम में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए आगामी 30 अप्रैल तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे
 
छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए आगामी 30 अप्रैल तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड अंतर्गत हेतिमपुर गांव के बाबा जागेश्वरनाथ धाम में स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए आगामी 30 अप्रैल तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे |


विद्यालय के अधीक्षक सौरभ कुशवाहा ने बताया कि कोई भी निर्धन किंतु मेधावी छात्र विद्यालय में अध्ययन हेतु आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरते हुए अपना अपने पिता का आधार कार्ड की छाया प्रति लगाकर साथ ही फार्म को अपने विद्यालय से प्रमाणित कराते हुए जमा करा सकता है। 

बताते चलें कि भरे हुए फार्म आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर-चकिया तथा गोलाबाद-नौगढ़, दोनों विद्यालयों में लिए जा रहे हैं। जनपद में संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर -चकिया और गोलाबाद-नौगढ़ में नवीन सत्र 2022-23 की संयुक्त रूप से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है| यह प्रवेश परीक्षा मुख्य रूप से कक्षा 6 एवं 11 हेतु आयोजित की जा रही है, 6 ,7, 8 और 9 अवशेष रिक्त सीटों पर भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं|

 इन आवासीय विद्यालयों में 60% अनुसूचित जाति के बच्चे, 15% सामान्य बच्चे तथा 25% अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित बच्चों का प्रवेश जनपद स्तरीय प्रवेश परीक्षा समिति की देखरेख में आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जाना है। कक्षा 11 में प्रवेश पूर्ण रूप से मेरिट के आधार पर होगा इसके लिए छात्र अपना फॉर्म ,बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र की छाया प्रति संलग्न करते हुए और वांछित विषय ग्रुप का उल्लेख करते हुए जमा करेंगे| 

बताया कि आवेदन पत्र समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त विकास खंड कार्यालयों से अथवा संबंधित विद्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*