जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बांध में लावारिस बाइक मिलने से हड़कंप, मछुआरों ने बांध से निकालकर पुलिस को सौंपा

मछुआरों ने समझा कि कोई बड़ी मछली हाथ लगी है लेकिन कुछ ही देर में बाइक जाल से बाहर निकल गया और लेफ्ट कर्मनाशा नहर में छोड़े जाने वाले पानी के गेट में फंस गया।
 

लतीफशाह बांध में मिली लावारिस बाइक

खुरचा हुआ है नंबर प्लेट

देखकर करिए पहचान 

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफ शाह बांध से शनिवार की सुबह एक अज्ञात हीरो बाइक पायी गयी,  जिसे मछुआरों ने नदी से बाहर निकाला और बाइक मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

 Lawaris Bike

  बताते चलें कि लतीफ शाह बांध में शनिवार की सुबह मछुआरे जाल डाल रहे थे उसी समय जाल में एक बाइक फंस गया। मछुआरों ने समझा कि कोई बड़ी मछली हाथ लगी है लेकिन कुछ ही देर में बाइक जाल से बाहर निकल गया और लेफ्ट कर्मनाशा नहर में छोड़े जाने वाले पानी के गेट में फंस गया। जिस पर मछुआरों और आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत कर बाइक को बांध से बाहर निकाला।

 देखा तो हीरो ई शाइन बाइक का नंबर प्लेट खुरचा हुआ था। जिससे प्रतीत होता था कि बाइक चोरी की रही होगी किसी ने पकड़े जाने के भय से उसे नदी में डाल दिया होगा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइक मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*