जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जमीन की पैमाइश को गए लेखपाल के साथ गाली गलौंज करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज

साथ ही गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए जंजीर लेकर नापी कर रहे लेखपाल दीपक गौड़ को धक्का देकर गिरा दिया।
 

शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़गांवा गांव का मामला

बंजर जमीन की पैमाईश करने गये लेखपाल के साथ बदतमीजी

लेखपाल तौफीक ने लिखित रूप से की है शिकायत
 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के बड़गांवा गांव में शनिवार को बंजर जमीन की पैमाईश करने गये लेखपालों के साथ गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा गाली गलौज, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के साथ ही एक लेखपाल को धक्का देने से नाराज लेखपालों ने थाने पर जाकर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुट गयी है।

गांव के अलाउद्दीन सिद्दकी ने राज्यपाल को शिकायती प्रार्थना पत्र ऑनलाइन दिया था कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर शनिवार को समाधान दिवस पर आये राजस्व लेखपाल तौफीक अहमद अपने  साथी लेखपाल व कानूनगो लेकर सरकारी जमीन की पैमाईश करने के लिए शाम को गांव में पहुंचे। मौके पर जमीन की पैमाईश चल ही रही थी कि शिकायतकर्ता अलाउद्दीन का पुत्र फिरोज सिद्दिकी मौके पर जाकर विरोध करने लगा। साथ ही गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए जंजीर लेकर नापी कर रहे लेखपाल दीपक गौड़ को धक्का देकर गिरा दिया।

 घटना पर आक्रोशित लेखपालों ने पुलिस व एसडीएम चकिया को सूचना दिया। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। वहीं उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने भी मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। साथ ही लेखपालों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए। वहीं देर रात थाने पर पहुंच कर लेखपाल तौफीक ने लिखित तहरीर दिया। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर के आधार पर धारा 353, 504, 506 का मुकदमा दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी कर्मचारी से गाली गलौज करने के मामले में लेखपाल के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*