जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साहब मैं जिंदा हूं.. किस कसूर के कारण मेरा पेंशन कर दिया बंद, कैसे होगा मेरा गुजारा

मगर 2020 में उन्हें विभागीय लापरवाही का शिकार होना पड़ा और जिला प्रशासन द्वारा जीवित शिवमूरत को मृत घोषित दिखाकर पेंशन की धनराशि बंद कर दी गई। 
 

घर बैठे ही कर दिया गया पेंशन का सर्वे

सरैया गांव के शिवमूरत केशरी को कर दिया मृत घोषित

वृद्ध ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की उम्मीद


 चंदौली जिला प्रशासन की लापरवाही उस समय उजागर हुई जब सरैया गांव निवासी जीवित शिवमूरत केशरी 77 वर्ष को समाज कल्याण विभाग द्वारा एक वर्ष पूर्व मृत घोषित कर दिया गया। जिससे गरीबी झेल रहे वृद्ध शिवमूरत पेंशन की धनराशि पाने से पिछले दो वर्ष से महरूम है। वह जिंदा होकर भी सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिख रहे हैं।

Shiv murat Keshari

 बता दें कि गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले शिवमूरत को समाज कल्याण विभाग ने ही वर्ष 2011 पात्र समझकर वृद्धा पेंशन देना शुरू किया। जिसके तहत उन्हें 10 वर्षों तक पेंशन की धनराशि मिलती रही, जो जीविकोपार्जन के लिए बुढ़ापे का सहारा रहा। मगर 2020 में उन्हें विभागीय लापरवाही का शिकार होना पड़ा और जिला प्रशासन द्वारा जीवित शिवमूरत को मृत घोषित दिखाकर पेंशन की धनराशि बंद कर दी गई। 

सितंबर 2020 में आखिरी पेंशन मिलने के बाद कई महीने तक पेंशन खाते में नहीं पहुंची तो वह लाठी के सहारे दिसंबर 2021 में जिला समाज कल्याण कार्यालय पहुंच गए और जिला समाज कल्याण अधिकारी के सामने यह साबित कर दिया कि मैं आज भी जिंदा हूं। कहा कि कौन से कसूर के कारण मुझे मृत घोषित कर दिया गया, और मेरे पेंशन की राशि क्यों बंद कर दी गई। जिस पर कार्यालय में मौजूद किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को जवाब नहीं रहा तो कार्यालय के अधिकारियों ने अपने बचाव के लिए उनसे पुनः ऑनलाइन आवेदन करने की बात कही गई।

 बताया गया कि ऐसा करने के बाद उन्हें पुनः पेंशन की धनराशि मिलनी शुरू हो जाएगी। बेबस लाचार वृद्ध क्या न करता वह एक जन सेवा केंद्र पर जाकर 11 दिसंबर 2021 को वृद्धा पेंशन हेतु पुनः आवेदन कर डाला। दोबारा आवेदन किए भी 10 माह बीत गए मगर पेंशन की धनराशि आज तक जीवित वृद्ध को नसीब नहीं हो पाई। जिससे उनका गरीबी में भरण पोषण करना दुसवार हो गया है। 

जिले में नए डीएम आने के बाद उनके स्वच्छ छवि और इमानदारी की कहानी सुनने के बाद वृद्ध शिवमूरत ने न्याय की उम्मीद लगाकर नवागत जिलाधिकारी ईशा दुहन से वृद्धा पेंशन की धनराशि दिलाए जाने के लिए डाक द्वारा स्पीड पोस्ट भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*