जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के कार्यों का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया लोकार्पण

राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त व मनरेगा द्वारा बड़े पैमाने पर प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा विकास का कार्य कराया जा रहा है।
 

छत्रबली सिंह ने कई कार्यों का लोकार्पण

भाजपा सरकार की तारीफ

डबल इंजन की सरकार करा रही है विकास कार्य 

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक इलाके में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने रविवार को भोड़सर, करनौल व बड़गांवा गांव में ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत द्वारा सीवर, सीसी व बाउंड्री वाल, टीन शेड के कार्यों का लोकार्पण का कार्य किया। वहीं गांव में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा कर लेने की अपील किया।

Ex Zila Panchayat Adhyaksha

बताया जा रहा है कि राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त व मनरेगा द्वारा बड़े पैमाने पर प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा विकास का कार्य कराया जा रहा है। वहीं लोकार्पण के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए बिना भेदभाव के धन मुहैया कराई जा रही है, जिनसे जनहित के कार्यों को कराकर गांव को स्वच्छ व सुन्दर बनाने का कार्य किया जा सकें। डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है सबका साथ और सबका विकास हो। उन्होंने गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए कार्य कराने की अपील किया।

Ex Zila Panchayat Adhyaksha

इस दौरान श्याम जी सिंह, रतीश कुमार, ग्राम प्रधान सोनी मौर्य, प्रधान गुलफाम अहमद मिक्कू, प्रधान सरीता देवी, मुनिराज यादव, सत्येन्द्र सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, धर्मेन्द्र मौर्य, इबरार अली सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*