जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मंदिर में मिलाई गयी जोड़ी, अब फिर भागने को मजबूर नहीं होंगे प्रेमी प्रेमिका

प्रेम कहानी जानने और एक-दूसरे के साथ शादी करने की ईच्छा जानने के बाद सारे मामले पर पंचों ने खुलकर बात की।  पंचों ने दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर शादी के लिए राजी कराया गया। 
 

कई सालों के प्रेम पर लगी शादी की मुहर

पंचों के सामने राजी हुए घर के लोग

पंचों के सामने हुयी मंदिर में शादी

चंदौली जिले में इलिया बाजार में स्थित काली मंदिर में प्रेमी युगल की हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी करवा दी। इस दौरान लड़का-लड़की के परिजनों को बुलाकर पहले समझाया गया और वहीं पर पंचों को भी बुलाकर मामले में आपसी सहमति बनाने के बाद प्रेमी युगल की शादी करवा दी गयी, जिससे भविष्य में किसी तरह का कोई विवाद न उत्पन्न हो सके। इस मौके पर मौजूद परिजनों ने नवदंपति को आशीर्वाद देते हुए नया जीवन शुरू करने का मार्ग बनाया।

बताया जा रहा है कि इलिया निवासी हंसलाल गुप्ता का प्रेम प्रसंग गांव की रहने वाली आरती के साथ काफी दिनों से चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। इसके लिए वह दोनों दो बार घर से भाग भी चुके थे, लेकिन दोनों के परिजन प्रेम में रोड़ा बने हुए थे। प्रेमी युगल को जब कोई राह नहीं सूझी तो दोनों ने स्थानीय पंचों के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की। 

प्रेम कहानी जानने और एक-दूसरे के साथ शादी करने की ईच्छा जानने के बाद सारे मामले पर पंचों ने खुलकर बात की।  पंचों ने दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर शादी के लिए राजी कराया गया। 

दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद प्रेमी युगल की शादी काली मंदिर परिसर में कराई गई। इस मौके पर पूर्व प्रधान मोछू यादव, एकलाख अहमद, सत्यम, बबलू पांडेय, राजेश यादव मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*