प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एएनएम सेंटर का किया निरीक्षण, टीकाकरण का जाना हाल

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर हीरालाल सिंह का दौरा
एएनएम सेंटरों पर टीकाकरण अभियान की देखी सच्चाई
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में प्रभारी चिकित्साधिकारी व बीपीएम की संयुक्त टीम ने शनिवार को अमांव, बरांव व बटौवा में स्थित एएनएम सेंटरों का निरीक्षण किया। जहां आंगनबाड़ी केन्द्र पर चल रहे टीकाकरण की जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थित का भी हाल जाना।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर हीरालाल सिंह सबसे पहले अमांव गांव पहुंचे जहां आशा और एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं के टीकाकरण के बाबत जानकारी लिया। वहां पर 15 गर्भवती व 18 नवजात शिशुओं का टीकाकरण किया जा चुका था। वहीं उपस्थित पंचायत सहायक द्वारा सात लोगों का आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाये जाने की जानकारी मिली। इस दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर हीरालाल सिंह ने उपस्थित कर्मचारी को हिदायत देते हुए कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। डीसीपीएम प्रेमलता, एएनएम कलावती, मुसर्रत परवीन, शर्मिला, राधिका, शैलेश पाठक सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी आंगनबाड़ी उपस्थित रहीं। इसके बाद बरांव व बटौवा केन्द्रों का निरीक्षण किया। जहां टीकाकरण सुचारू रुप से चलता मिला।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*