जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने टूटी पुलिया का किया निरीक्षण, विभाग अब दे रहा है दलील

कहा कि पुलिया पर जाने से रोक का चेतावनी बोर्ड भी आज से लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पुलिया पर जाना खतरे से खाली नहीं है लोग सावधानी बरतें और नए पुल से ही आवागमन करें।
 

सरैया गांव में छठ पूजा के दौरान टूटी थी जर्जर पुलिया

कई लोग हुए थे घायल

जर्जर पुलिया पर बेरोकटोक बैठे थे लोग


चंदौली जिला के चकिया विधायक कैलाश खरवार ने सरैया गांव में छठ पूजा के दौरान टूटे जर्जर पुलिया का मंगलवार को निरीक्षण किया। छठ पूजा देखने के लिए सोमवार की सुबह नहर की जर्जर पुलिया के ऊपर व्रतियों के परिजन तथा गांव के लोग बैठे हुए थे इसी दौरान पुल का एक भाग टूट कर नहर में गिर गया था। जिससे एक दर्जन लोग नहर में गिर गए। जिन्हें ग्रामीणों ने तत्परता दिखाकर बाहर निकाला था संजोग अच्छा रहा कि किस कोई हताहत नहीं हुआ। बड़ा हादसा होने से बच गया।

MLA Chakiya Inspection

 बताते चलें कि क्षतिग्रस्त पुलिया के बारे में विधायक कैलाश खरवार ने चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता से बातचीत की। जिस पर अधिशासी अभियंता ने टेलीफोन पर बातचीत करते हुए कहा कि नए पुल के निर्माण के बाद जर्जर हो चुके पुलिया पर किसी के भी जाने के लिए मनाही की गई थी। इसके बावजूद लोगों के पुलिया पर बैठने से घटना घटित हुई। 

कहा कि पुलिया पर जाने से रोक का चेतावनी बोर्ड भी आज से लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त पुलिया पर जाना खतरे से खाली नहीं है लोग सावधानी बरतें और नए पुल से ही आवागमन करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*