जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायक ने आंगनबाड़ी केन्द्र का किया भूमि पूजन, निर्माण कार्य हुआ प्रारंभ

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बन जाने से नौनिहालों को केंद्र पर जाकर जहां प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
 


 
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार ने शुक्रवार को भोड़सर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भूमि पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया। इसी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बन जाने से नौनिहालों को केंद्र पर जाकर जहां प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। वहीं गांव की महिलाओं, बच्चियों को शासन द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं का लाभ भी केंद्र से मिलेगा। 

MLA Kailash Kharwar

गांव में एक केन्द्र अपने भवन में जहां चल रहा है। वहीं दूसरा केन्द्र किराये के मकान में था। लेकिन अब बाल विकास विभाग और ग्राम प्रधान सोनी मौर्य के प्रयास से आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। दो लाख रूपया बाल विकास विभाग, पांच लाख रुपया मनरेगा व एक लाख छ हजार रुपया ग्राम पंचायत अपने वित्त से खर्च करेगा। भूमि पूजन व शिलापट्ट  के अनावरण के बाद  केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। 

इस दौरान बीडीओ दिनेश सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष कुमार वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, आशुतोष सिंह, अखिलेश पाण्डेय, सुमंत मौर्य, रिंकू विश्वकर्मा सहित आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*