जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पीएचसी पर जाकर जाना स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने अस्पताल में आने वाले मरीजों के इलाज और उपलब्ध बेड के बाबत जानकारी लेते हुए गुणवत्ता में सुधार लाने की बात कही।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके में आज स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा का दौरा था। वह शनिवार की शाम को अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहाबगंज जा पहुंचे। वहां पर उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति को देखने के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। 

इस मौके पर  स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के बाबत जागरूक करते रहने की जरूरत है। साथ ही लोगों को बिना किसी भेदभाव के समान रुप से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

MLC Ashutosh Sinha

 

 स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने अस्पताल में आने वाले मरीजों के इलाज और उपलब्ध बेड के बाबत जानकारी लेते हुए गुणवत्ता में सुधार लाने की बात कही। साथ ही निर्माणाधीन संयुक्त चिकित्सालय के अवरुद्ध काम की जानकारी मिलने पर  उन्होंने आगामी विधानसभा के सत्र के दौरान मामले को सदन में उठाने की बात कही। 

इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हीरालाल सिंह, फर्मासिस्ट दिनेश यादव, हरिद्वार, शिबू शाहिद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*