MLC आशुतोष सिन्हा का हुआ जोरदार स्वागत, चकिया इलाके में आए थे विधायक

पूर्व ग्राम प्रधान उपेंद्र पांडेय के घर पर अगवानी
स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सैदूपुर क्षेत्र में आगमन पर स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान स्वागत से विधायक जी गदगद दिखे व लोगों से ऐसे ही स्नेह बरकरार रखने का अनुरोध किया।
इस दौरान उसरी गांव में पूर्व प्रधान उपेंद्र पांडेय के आवास पर पहुंचे एमएलसी आशुतोष सिन्हा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं पूर्व ग्राम प्रधान उपेंद्र पांडेय ने उन्हें स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान अजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, एहसान अली, मनीष गुप्ता, उमाशंकर मौर्य, लोकपति सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*