परिवार के लोगों को सांत्वना देने पहुंचे सपा नेता मनोज सिंह डब्लू

व्यापारी के घर पहुंचे सपा नेता
मृतक के परिजनों को बधाया ढांढस
कार हादसे में हो गई थी व्यापारी मुकेश खत्री की मौत
चंदौली जिले के सपा नेता व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने रविवार को मृतक मुकेश कुमार खत्री के घर पहुंच कर परिवार को ढांढस बंधाया। मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि यह घटना पूरी तरह दुखदाई है। अचानक इस तरह परिवार से किसी का जाना बहुत ही खलता है। घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
बता दें कि चकिया पूर्व चेयरमैन के पुत्र मुकेश कुमार खत्री शहाबगंज में आभूषण की दुकान चलाते थे। बीते शुक्रवार की रात्रि रोज की भांति दुकान बंद करके घर कार से वापस हो रहे थे। तभी पचवनियां गांव के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जिससे कार चालक मुकेश कुमार की मौत हो गई थी। इसकी खबर लगते ही नगर सहित इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
वही घटना की सूचना पाकर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार डब्ल्यू ने मृतक मुकेश कुमार खत्री के घर पहुंच कर उनके परिवार व भाई रतन खत्री व शिक्षक चंदन खत्री से मिलकर ढ़ाढ़स बधाया। कहा कि यह घटना हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। परिवार से इस तरह के सदस्य को छोड़कर जाना पहाड़ टूटने जैसा महसूस होता है। इस दौरान नि. प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश मुस्ताक खां, अजय गुप्ता, महेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष सपा मुख्तार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*