जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रविवार को बिजली उपकेंद्रों पर महाकैम्प का आयोजन, एकमुश्त समाधान योजना का लें लाभ

एकमुश्त समाधान योजना में पांच किलोवाट विद्युत भार तक घरेलू व कमर्शियल, निजी नलकूप कनेक्शनधारियो को शामिल किया गया है। पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धनराशि का 20 प्रतिशत के साथ बिल जमा करना होगा।
 

नलकूप कनेक्शनधारियों के बकाया बिजली बिल में पूरा सरचार्ज माफ किया जाएगा।

उपभोक्ता एक मासिक व वर्तमान बिल नहीं जमा कर सकता है

एकमुश्त समाधान योजना के तहत रविवार को कमालपुर उपखण्ड से जुड़े सभी बिजली उपकेंद्र पर महाकैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कमालपुर, अमड़ा, डबरिया, धानापुर बिजली उपकेंद्र शामिल हैं। महाकैम्प में पांच किलोवाट घरेलू, कमर्शियल व निजी नलकूप कनेक्शनधारियों के बकाया बिजली बिल में पूरा सरचार्ज माफ किया जाएगा। उक्त जानकारी एसडीओ जनमेजय साहू ने शुक्रवार को रैथा डांक बंगला पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना में पांच किलोवाट विद्युत भार तक घरेलू व कमर्शियल, निजी नलकूप कनेक्शनधारियो को शामिल किया गया है। पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धनराशि का 20 प्रतिशत के साथ बिल जमा करना होगा। प्रत्येक मासिक किश्त के साथ उसका माह का बिजली बिल भी जमा करना होगा। यदि किन्ही कारणों से उपभोक्ता एक मासिक व वर्तमान बिल नहीं जमा कर सकता है तो आगामी माह में दो मासिक किश्त व दोनों माह का बिजली बिल जमा करना अनिवार्य होगा। 

महाकैम्प में बकाया बिजली बिल उपभोक्ता आकर योजना का लाभ लेने का काम करें। अन्यथा बकाया बिजली बिल बकायेदारों का बिजली विच्छेदन की कार्रवाही की जाएगी। इस मौके पर अवर अभियंता दालचन्द, बड़े बाबू संदीप कुमार, एसएसओ प्रशांत वर्मा, राजनाथ, मुन्ना, बिजेंद्र, बब्बू, बजरंगी, हरिदास,गुड्डू आदि लोग रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*