जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CO रघुराज ने घुरहूपुर में बौद्ध महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा, आ रहे हैं कैबिनेट मंत्री

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार की शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज तथा कोतवाल मुकेश कुमार ने बौद्ध स्थल घुरहूपुर के तैयारियों का जायजा लिया।
 

बौद्ध महोत्सव में कैबिनेट अनिल राजभर के आने की सूचना

पुलिस प्रशासन हो गया है चौकन्ना

 चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत घुुरहूपुर में 2 नवंबर को होने वाले बौद्ध महोत्सव को लेकर प्रशासन चौकन्ना है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार की शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज तथा कोतवाल मुकेश कुमार ने बौद्ध स्थल घुरहूपुर के तैयारियों का जायजा लिया।

Minister Anil Rajbhar

 आपको बता दें कि सीओ रघुराज ने पहाड़ी के ऊपर बन रहे पांडाल तथा कार्यक्रम स्थल का विधिवत निरीक्षण कर बौद्ध संस्थान के अध्यक्ष वशिष्ठ मौर्या से महोत्सव के बारे में जानकारी ली। कहा कि रात में ही साफ सफाई की पूरी तरह व्यवस्था होनी चाहिए। महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल के साथ ही बैठने की भी उचित प्रबंध के बारे में विस्तार पूर्वक पूछताछ किया। तथा गांव में प्रवेश के रास्ते से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस व्यवस्था तैनात किए जाने का भी निर्देश कोतवाल मुकेश कुमार को दिया।

  इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, सैदूपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*