जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गायब बच्चा सकुशल बरामद, शहाबगंज पुलिस ने परिजनों को लौटाया बच्चा

थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद से पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई थी। तलाश में जुटी पुलिस को जब बच्चा सकुशल मिल गया तो पुलिस ने बच्चे को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
 

 

 चंदौली जिले थाना शहाबगंज  क्षेत्र के  जीनियस पब्लिक स्कूल बिशुनपुरा गांव में पढ़ने आया था। हेमंत कुमार पुत्र दिनेश कुमार उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम कांटा दिनांक 16 /7/22 को गायब  हुआ था, जिसके संबंध में स्थानीय थाना शहाबगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 72/022 धारा 363 आईपीसी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसकी काफी खोजबीन के बाद बच्चे को वाराणसी कैंट से मिठाई की दुकान पर पुलिस व परिजनों के सहयोग से सकुशल बरामद कर पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

 Missing child recovered

 पीड़ित परिजनों ने घटना के मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराई थी। जब परिजनों को उनका बच्चा सकुशल मिल गया तो उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब हो कि 16 जुलाई के दिन गांव कांटा निवासी दिनेश कुमार का हेमंत कुमार नामक 13 वर्षीय पुत्र सुबह अपने घर से जीनियस पब्लिक स्कूल बिशुनपुरा पढ़ने गया थाअचानक गायब हो गया था। परिजनों ने अपने बच्चे की काफी खोज-बीन की और जब काफी तलाश करने के बावजूद भी उस बच्चे का कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने थाना शहाबगंज में उसकी मुकदमा दर्ज कराई थी।


थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद से पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई थी। तलाश में जुटी पुलिस को जब बच्चा सकुशल मिल गया तो पुलिस ने बच्चे को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्चे को पाकर खुशी से गदगद परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*