जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस ने महिलाओं को किया जागरूक

सार्वजनिक स्थलों पर छेड़खानी या हिंसा की दशा में हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी।
 

चकिया नगर में महिला पुलिसकर्मियों की पहल

 महिला हेल्पलाइन 1090 से संबंधित पंपलेट का वितरण

मिशन शक्ति अभियान की पहल जारी

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली में तैनात महिला पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को उपनिरीक्षक गुड़िया यादव व आरक्षी रीमा भारती ने नगर पंचायत के अंतर्गत पंपलेट का वितरण कर महिलाओं को 1090 हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। और उनसे किसी भी घटना की जानकारी देने की अपील की।

उपनिरीक्षक गुड़िया यादव ने बताया कि महिलाओं को और असम्मानजनक व्यवहार घरेलू हिंसा मोबाइल फोन या इंटरनेट से भयादोहन और सार्वजनिक स्थलों पर छेड़खानी या हिंसा की दशा में हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी।

 उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा के दौरान 1090 पर मनोवैज्ञानिक सलाह दी जाएगी और सूचना देने वाली महिलाओं की पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*