जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सेवा पखवाड़ा के तहत विधायक कैलाश आचार्य ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय व वार्ड नंबर 9 विभूति नगर में स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया।
 

चकिया में प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लगातार चल रहा है सेवा पखवाड़ा

 


चन्दौली जिला के चकिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विधायक कैलाश खरवार आचार्य के नेतृत्व में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के प्राथमिक विद्यालय चकिया द्वितीय व वार्ड नंबर 9 विभूति नगर में स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया।

इस दौरान विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि पौधरोपण से वायु जल अग्नि और पृथ्वी को स्वच्छ रखने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के बाबत बच्चों में संस्कार विकसित करने की जरूरत है।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री व नगर निकाय जिला संयोजक उमाशंकर सिंह, काशीनाथ सिंह, विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर केशवमूर्ति पटेल, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, कैलाश प्रसाद जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, प्रभारी प्रधानाचार्य रजनी जायसवाल संदीप गुप्ता राजेश चौहान, मनोज जायसवाल, राजकुमार जायसवाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*