जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अरारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सम्पन्न

डीबीटी के तहत बच्चों द्वारा क्रय किए गए यूनिफॉर्म के सत्यापन के लिए उनका फोटो ऐप पर जल्द से जल्द अपलोड करने के लिए कहा गया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय अरारी में संपन्न हुई ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

Monthly meeting

 कार्यक्रम में निपुण  लक्ष्य ,ऑपरेशन कायाकल्प और डीबीटी पर चर्चा हुई। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की बच्चों के अधिगम स्तर को सुधारने के लिए टी एल एम और खेलकूद आधारित गतिविधियों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए जिससे निपुण लक्ष्य की जल्द से जल्द प्राप्ति हो सके। डीबीटी के तहत बच्चों द्वारा क्रय किए गए यूनिफॉर्म के सत्यापन के लिए उनका फोटो ऐप पर जल्द से जल्द अपलोड करने के लिए कहा गया।नवोदय का फॉर्म ज्यादा से ज्यादा भरवाने के लिए भी खंड शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया।

Monthly meeting

 कक्षा चार की रागिनी प्रजापति तथा पांच की कुमारी आंचल द्वारा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों का नाम क्रम से सुनाया गया जिसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों और विद्यालय के अध्यापकों की तारीफ की।  इस अवसर पर रामस्वरूप यादव, विकेन्द्र सिंह ,मनोज कुमार ,बृजेश कुमार ,राजेश कुमार यादव ,जगदीश वर्मा ,अशोक प्रजापति, मोहम्मद इकराम इत्यादि अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन केशरी नंदन जायसवाल ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*