जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे सांसद विधायक

सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि सरकार गरीब बेटियों की शादी को लेकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। जहां योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटियों को सीधे इसका लाभ मिल रहा है।
 

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम

जानिए क्या क्या मिला है सरकार की ओर से उपहार

चंदौली जिला के चकिया विकासखंड परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें कुल 46 जोड़ों का विवाह वैदिक मंत्रोचार के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न कराई गई। जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे रावर्टसगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बता दें कि सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि सरकार गरीब बेटियों की शादी को लेकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। जहां योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटियों को सीधे इसका लाभ मिल रहा है। और समय-समय पर तिथि निर्धारित कर उनके हाथ पीले किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सांसद ने नवविवाहित जोड़ों को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दिया।

Mukhyamantri Samuhik Vivah

वहीं चकिया विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि प्रदेश सरकार सब वही को योजना में हर शादी पर ₹51000 खर्च करती है इसमें कन्या के खाते में 35,000 भेजे जाते हैं वहीं ₹10000 वर-वधू को कपड़े, पायल, बर्तन, बिछिया इत्यादि अन्य सामान भी उपहार स्वरूप प्रदान किए जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की बेटियों की शादी कराना मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना है। इससे गरीब बेटियों की शादी के लिए और किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

 खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस योजना से अब बेटियां परिवार पर बोझ नहीं रहेंगी। और कैमरा प्रदेश सरकार की ओर से जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे हर तबके के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। वही कार्यक्रम के अंत में वर वधुओं को जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए मंगल जीवन की कामना की।

Mukhyamantri Samuhik Vivah

इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव, खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, ब्लाक प्रमुख शंभू नाथ यादव,जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, डॉ प्रदीप मौर्या, जिला पंचायत सदस्य दीपक पासवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व मंडल अध्यक्ष डॉ कुंदन गौड़, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष, सांसद प्रतिनिधि कैलाश दुबे, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*