जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी हुई तेज, शुरू हो गयी टिकटों की दावेदारी

  जिलाध्यक्ष श्री केसरवानी ने कहा कि जिस नगर पंचायत या नगर पालिका परिषद में वैश्यों की जो जातियां ज्यादा हो वहां उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए।
 

केसरवानी समाज के जिलाध्यक्ष का दावा

अशोक सिद्धार्थ ने केशरवानी वैश्य समाज के लिए लगाया जोर

 

 चंदौली जिला में नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। वहीं टिकट को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों में लोग हाथ पैर मारना शुरू कर दिए हैं। वैश्य जाति के विभिन्न धड़ों में भी टिकट पाने के लिए होड़ लगी हुई है। जिले में केशरवानी वैश्य समाज ने भी निकाय चुनाव में अपनी भागीदारी के हिसाब से टिकट की मांग उठाई है।

  केसरवानी वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने जिले के विभिन्न नगर पंचायतों का दौरा करने के बाद सैदूपुर में ग्राम प्रधान मनोहर केशरी के आवास पर पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि जिले में केशरवानी समाज के 70 हजार के लगभग मतदाता है। जिसमें सैयदराजा नगर पंचायत में वैश्य समाज के अंतर्गत आने वाले केसरवानी जाति के लोगों की सबसे अधिक जनसंख्या है। इसके अलावा जिले के कई अन्य नगर पंचायत के वार्डो व नगर पालिका के वार्डो में भी केसरवानी जाति के लोगों की जनसंख्या ज्यादा है।

  जिलाध्यक्ष श्री केसरवानी ने कहा कि जिस नगर पंचायत या नगर पालिका परिषद में वैश्यों की जो जातियां ज्यादा हो वहां उन्हें टिकट दिया जाना चाहिए। जहां जिसका जनसंख्या अधिक हो वहां उस जाति के लोगों को ही टिकट मिलना चाहिए और सभी लोग उसके साथ मिलकर मतदान करके विजई बनाने का काम करें।

 जिलाध्यक्ष श्री अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने कहा कि वैश्य में केशरवानी, साहू गुप्ता, अग्रहरी, बरनवाल, मद्धेशिया , मोदनवाल , जायसवाल के अलावा और कई जातियां हैं। टिकट देते वक्त पार्टी के प्रमुख लोगों को इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखना होगा कि अगर इसमें किसी भी तरह की मनमानी की गई और किसी एक ही धड़ को टिकट देने का काम किया गया तो केसरवानी जाति सहित विभिन्न वैैश्य समाज की जातियां चुनाव में इसका खुलकर विरोध करेंगी। इस परिपेक्ष में जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलकर अपनी बात रखेगी।

   इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान अशोक कुमार गुप्त, ग्राम प्रधान मनोहर केसरी, दीनदयाल केसरी, योगेश्वर केसरी, राकेश केसरी, मनीष केसरी, जय दयाल, रमेश केसरी, मक्खन केसरी आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*